bhagalpur news. रेडियोलॉजी विभाग का भवन हुआ जर्जर, टूटकर गिरे कई टाइल्स

माॅनसून सीजन में बारिश के बाद छत टपकने लगती है, वहीं इसके प्लास्टर टूटकर गिरने लगते हैं.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 31, 2025 11:11 PM
an image

मायागंज अस्पताल की 75 साल पुरानी बिल्डिंग की हालत धीरे-धीरे खस्ताहाल हो रही है. खासकर माॅनसून सीजन में बारिश के बाद छत टपकने लगती है, वहीं इसके प्लास्टर टूटकर गिरने लगते हैं. गुरुवार को इमरजेंसी विभाग से सटे रेडियोलॉजी विभाग में ऐसा हादसा हो गया. विभाग के एक्सरे रूम की दीवार पर लगे कई टाइल्स भरभराकर गिर गये. एक्सरे रूम में मौजूद टेक्निशियन व मरीज बाल बाल बच गये. मामले पर रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डाॅ सचिन कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के सभी कमरों व छतों की हालत खराब हो गयी है. इसके मरम्मत की जरूरत है. रेडियोलॉजी विभाग में ही इमरजेंसी मरीजों की अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सीटी स्कैन जांच की जाती है. बता दें कि अस्पतालों के मरम्मत की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की इकाई बीएमएसआइसीएल की है. इस समय इकाई की तरफ से मायागंज अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय की मरम्मत करायी जा रही है. पिछले सप्ताह अधीक्षक कार्यालय के दक्षिणी गेट का छज्जा टूटकर गिर गया था. वहीं ओपीडी व इंडोर से अन्य विभागों के भवनों का यही हाल है. यहां पर प्लास्टर, छत, छज्जा, दीवार टूटकर गिरती रहती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version