सैंडिस कंपाउंड और मायागंज स्थित नाइट शेल्टर के संचालन को लेकर अब तक एजेंसी का चयन नहीं हो सका है. पिछले सात महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद यह टेंडर में फंसी है. अब उम्मीद की जा रही है कि 22 जुलाई को टेक्निकल बिड खुलने के साथ ही इस दिशा में प्रगति होगी. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सैंडिस कंपाउंड के संचालन के लिए तीसरी बार टेंडर प्रक्रिया शुरू की गयी है. इससे पहले दो बार टेंडर निकाले जाने के बावजूद कोई उपयुक्त एजेंसी नहीं चुनी जा सकी थी. इस बार जो एजेंसियां टेंडर प्रक्रिया में भाग लेगी, उसकी टेक्निकल बिड पुलिस लाइन स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में खोली जायेगी. यदि सब कुछ तय समय पर हुआ, तो अगस्त के दूसरे सप्ताह तक एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा. नयी एजेंसी को न सिर्फ सैंडिस कंपाउंड, बल्कि मायागंज के नाइट शेल्टर का भी संचालन सौंपा जायेगा. दिसंबर 2023 में पूर्ववर्ती एजेंसी ने बिना पूर्व सूचना के ताला बंद कर दिया था. इसके बाद से दोनों स्थान आम लोगों के लिये बंद है. सैंडिस कंपाउंड, जो पहले टहलने, मनोरंजन और सामाजिक आयोजनों का केंद्र हुआ करता था, अब वीरान पड़ा है. वहीं, नाइट शेल्टर बंद होने से रात में आश्रय लेने वाले जरूरतमंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग और सामाजिक संगठनों की ओर से लगातार मांग की जा रही थी कि जल्द से जल्द संचालन बहाल हो. अब उम्मीद की जा रही है कि तीसरी बार की इस टेंडर प्रक्रिया से समस्या का समाधान निकलेगा और सैंडिस कंपाउंड व नाइट शेल्टर फिर से आम लोगों के लिए खुल सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें