इशाकचक के शिव भक्त कॉलोनी निवासी विशाल आनंद के पुत्र विराज आनंद ने कोतवाली थाने में फोन पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आवेदन में कहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनापट्टी में ज्वेलरी का दुकान है. 22 जून की रात 10.45 पर उसके पिता के नंबर पर एक फोन आया और उसने कहा- मैं उदाकिशुनगंज से दुर्गा यादव बोल रहा हूं. युनाव का टाइम है सेठ जी, खर्चा पानी चाहिए. नहीं दोगे तो तुम्हारे यहां लूट हो जाएगा. कहा कि इसके बाद हमारे पिता ने फोन काट दिया. फोट काट दिये जाने के बाद भी उसी नंबर से तीन चार बार फोन किया गया, लेकिन हमलोगों ने रिसीव नहीं किया. व्यवसायी ने मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, प्राथमिकी दर्ज कर कोतवाली थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है. कोतवाली थानाध्यक्ष ने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है. जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या उदाकिशुनगंज में दुर्गा यादव नाम का कोई अपराधी है भी या नहीं.
संबंधित खबर
और खबरें