bhagalpur news. बकाया नहीं चुकाने पर बकायेदार को भेजा जेल

अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सह नीलामपत्र पदाधिकारी कुंदन कुमार ने एक नीलाम वाद में आदेश पारित करते हुए बकायेदार संजय मंडल को जेल भेज दिया है.

By ATUL KUMAR | July 31, 2025 1:01 AM
an image

अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सह नीलामपत्र पदाधिकारी कुंदन कुमार ने एक नीलाम वाद में आदेश पारित करते हुए बकायेदार संजय मंडल को जेल भेज दिया है. उर्दू बाजार निवासी संजय मंडल पर 1,99,099 रुपये का बकाया था, जिसके संबंध में वाद दायर किया गया था.

28 जून 2025 को बॉडी वारंट जारी किया था. ततारपुर थाना प्रभारी द्वारा 30 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में प्रस्तुत किया गया. सुनवाई के दौरान न तो आरोपी ने बकाया राशि अदा की और न ही समाधान प्रस्तुत किया. इसके बाद न्यायालय ने आरोपी को 31 अक्टूबर 2025 तक बकाया चुकाने तक शाहिद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (दीवानी जेल) भागलपुर में भेजने का आदेश दिया. बैंक के पैनल अधिवक्ता केशव झा ने बताया कि जिस किसी पर ऋण की राशि बकाया है, तो उसे वह अविलंब चुकता करेंगे तो इससे राहत मिलेगी. बैंक बकायदारों से ऋण की राशि वसूली के लिए एक्टिव हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version