bhagalpur news. जन शिकायतों के लंबित मामलों पर डीएम ने की सख्त समीक्षा, 01 अगस्त तक निपटारे का निर्देश
भागलपुर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की.
By KALI KINKER MISHRA | July 30, 2025 1:34 AM
जिले में लंबित जन शिकायतों के शीघ्र निष्पादन को लेकर सोमवार को समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल 97 जन शिकायतें लंबित हैं. इन मामलों में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बियाडा, विद्युत विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया, कृषि विभाग, नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया, ईपीएफओ, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आवास बोर्ड, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, नगर निगम, भवन निर्माण विभाग, टीएमबीयू, जिला पंचायती राज कार्यालय और सामान्य प्रशासन शाखा जैसे कई विभागों से संबंधित शिकायतें शामिल हैं.
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शुक्रवार तक लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें. यह भी बताया गया कि आरटीपीएस से संबंधित शिकायतें शाहकुंड, बिहपुर, इस्माइलपुर, खरीक और कहलगांव अंचलों में सबसे अधिक लंबित हैं. वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर और पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के कार्यालयों में भी जन शिकायतों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है. डीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों की मेहनत से विगत माह भागलपुर जिला जन शिकायत निष्पादन में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा है. इस उपलब्धि को बनाये रखने के लिए लगातार प्रयास किये जाने चाहिए. उन्होंने पुलिस विभाग में लंबित आवेदनों के शीघ्र निपटारे के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को दोनों पुलिस अधीक्षकों को पत्र प्रेषित करने का निर्देश भी दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .