Bhagalpur news मेला क्षेत्र की ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी, मिलेगी बेहतर सुविधा

श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क व सक्रिय है. रविवार को भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सुलतानगंज स्थित नमामि गंगे घाट पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया.

By JITENDRA TOMAR | July 7, 2025 1:43 AM
an image

श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क व सक्रिय है. रविवार को भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सुलतानगंज स्थित नमामि गंगे घाट पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि घाट क्षेत्र में साफ-सफाई, रोशनी व सुरक्षा मानकों का अवलोकन कर घाट पर लगने वाली चौकियों की नंबरिंग और रंग-रोगन का कार्य समय पर पूरा करने को कहा. कांवरियों की सुविधा के लिए अस्थायी एवं स्थायी शौचालयों का निर्माण कर उनकी नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए. शौचालयों की संख्या बढ़ायी गयी है, पुराने शौचालयों की रंगाई-पुताई व सफाई का काम पूरा किया गया है. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि डीएम ने दुकान संचालकों से वस्तुओं के दाम मनमाने ढंग से नहीं वसूने को लेकर निर्देशित किया. मूल्य तालिका बड़े आकार में दुकानों पर प्रदर्शित किया जाए, ताकि कोई भ्रम न रहे. डीएम ने बताया कि श्रावणी मेला 11 जुलाई से प्रारंभ होगा. राज्य के माननीय उद्घाटन करेंगे. लाखों की संख्या में कांवरियों के आने की संभावना हैं. क्राउड मैनेजमेंट को लेकर मेला क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version