bhagalpur news.मरीज को नहीं मिला डॉक्टर, परिजन को खुद लगाना पड़ा ऑक्सीजन मास्क

सड़क दुर्घटना में घायल बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के सुल्तान अंसारी को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के लिए समय पर चिकित्सक नहीं मिले

By ATUL KUMAR | April 20, 2025 1:20 AM
an image

आशुतोष कुमार, भागलपुर सड़क दुर्घटना में घायल बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के सुल्तान अंसारी को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के लिए समय पर चिकित्सक नहीं मिले. हालत बिगड़ते देख मरीज के परिजनों ने खुद ही उसे ऑक्सीजन मास्क लगाया. सांसों की लड़ाई लड़ रहे मरीज को बचाने की कोशिश का यह दृश्य देखकर लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया. परिजनों ने कहा कि एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि हादसे के बाद मरीज को तुरंत अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज के इंतजार में काफी वक्त निकल गया. डॉक्टरों की अनुपलब्धता ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया. यह मामला न सिर्फ मायागंज अस्पताल की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र पर भी गंभीर सवाल उठाती है. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि मरीज का इलाज तत्काल शुरू हुआ था. परिजन अपने मन से ऑक्सीजन मास्क लगाने लगे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version