भागलपुर
टीएमबीयू के पीजी आइआरपीएम विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रो भावना झा ने कहा कि विवि में 40 साल की सेवा का यही पुरस्कार मिला कि अपने ही पैसों के लिए गिड़गिड़ाना पड़ रहा है. विवि में सेवांत लाभ के अलग-अलग मद में करीब 70 लाख रुपये बकाया है. कई बार आवेदन भी दिये, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. स्वास्थ्य खराब रहने के कारण विवि नहीं जा पाती हैं. बताया कि वर्ष 1985 में एमएएम कॉलेज नवगछिया में योगदान दिया था. वर्ष 2024 में पीजी आइआरपीएम विभाग में हेड पद पर योगदान दिया. साथ ही सामाजिक विज्ञान संकाय का डीन भी रहीं, लेकिन स्वास्थ्य खराब रहने के कारण डीन पद से इस्तीफा दे दिया. वर्ष 2025 के 31 जनवरी को विभाग से सेवानिवृत्त हुए.
सेवांत लाभ से संबंधित सभी दस्तावेज विवि में कराया जमा
बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद सेवांत लाभ से जुड़े सभी दस्तावेज विवि में जमा करा दिया है. इसके बाद भी विवि के पदाधिकारी व संबंधित शाखा के कर्मचारी कुछ नहीं किया. काम नहीं होने पर विवि प्रशासन से भी शिकायत की. बकाया भुगतान करने के लिए आग्रह किया. आश्वासन मिला कि सेवांत लाभ का बकाया का भुगतान कर दिया जायेगा, लेकिन कई माह गुजरने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया. उनकी फाइल को बार-बार फाइल संबंधित कार्यालय से लौटा दिया जाता है. अगर फाइल में कमी है, तो कर्मचारी बताते भी नहीं हैं. बताने पर इसे दूर किया जायेगा. ऐसे में मानसिक रूप से परेशान है.
विवि के पास बकाया राशि
अर्जित अवकाश की बकाया करीब 35 लाख
ग्रुप बीमा एवं कल्याण कोष से संबंधित राशि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश