भागलपुर स्वस्थ समाज की स्थापना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करने के लिए प्रभात खबर डॉक्टर्स सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में शहर के कई चिकित्सकों को उनके सराहनीय चिकित्सा कार्य के लिए मोमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया गया. शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्मान पाने के बाद देशी दवाखाना के वैद्य देवेन्द्र कुमार गुप्त ने प्रभात खबर समूह की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है. प्रकृति के साथ संतुलन बिठाकर ही हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. रोजाना उषाकाल में टहलने से हमारी उम्र 100 वर्ष तक हो सकती है. समाज में डॉक्टर पवित्र सेवा देते हैं. मरीजों की समस्याओं को समझकर उचित खानपान की सलाह देकर बीमारी का निदान करते हैं. जीने के लिए खाओ, खाने के लिए मत जियो. आहार में संतुलन हो. बीमारी का मूल कारण जाने हम स्वस्थ नहीं हो सकते हैं. हमें मौसम के अनुकूल स्वास्थ्य नियम का पालन करना चाहिये. प्रकृति प्रदत्त शरीर अपनी सहायता स्वयं कर लेता है. इसी संदर्भ में पिछले 25 साल से अपना चिकित्सक खुद बनें विषय पर प्रशिक्षण दे रहे हैं. कार्यक्रम में वैद्य लीला गुप्त ने भी प्रभात खबर डॉक्टर्स सम्मान समारोह के आयोजन के लिए बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें