crime in bhagalpur. बूढ़ानाथ के विवाह भवन में चल रहा था पैसा डबल करने का खेल, कई महिला व पुरुष हिरासत में

भागलपुर में पैसा डबल करने का झांसा देकर चल रहा था ठगी का खेल.

By KALI KINKER MISHRA | April 21, 2025 11:28 PM
feature

विवाह भवन में अवैध रूप से संचालक एनजीओ में पीड़ित और ठगों के एक साथ जमा होने की सूचना पर पहुंची साइबर पुलिस संवाददाता, भागलपुर बूढ़ानाथ स्थित एक विवाह भवन के कमरे किराये पर लेकर कुछ लोग अवैध तरीके से ग्रामीण महिलाओं को ठगने के लिए एनजीओ का संचालन कर रहे थे. इस बात की भनक लगते ही साइबर थाना की पुलिस एक्टिव हुई. सोमवार दोपहर पुलिस ने विवाह भवन में धावा बोला और मौके से 11 महिला, दो पुरुष और एक बच्चे को अपने साथ लेकर साइबर थाना चली गयी. खबर लिखे जाने तक चार महिलाओं और एक पुरुष के आरोपित होने के साक्ष्य मिल चुके थे. पुलिस सभी महिलाओं से पूछताछ कर रही है. इनमें अधिकांश ठगी के शिकार हो चुकी है. साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने मामले में जांच करने के बाद ही पूरी जानकारी देने की बात कही. सोमवार को साइबर पुलिस को सूचना मिली थी कि बूढ़ानाथ में कुछ ठगों का जमावड़ा लगा है. इस बात पर साइबर थाना की पुलिस कोतवाली और जोगसर थाना के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि चार महिला और एक पुरुष साथ मिल कर विवाह भवन के कमरे को किराये पर लेकर अवैध रूप से एनजीओ संचालित कर रहे थे. जोकि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बनाते 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक एनजीओ में निवेश करने पर पैसा डबल होने का झांसा भी देते थे. जब महिलाएं उनकी चंगुल में फंस जाती और दिये गये समय अवधि पर पैसों को लौटाने की मांग करती तो उन्हें अन्य महिलाओं को भी इस योजना से जोड़ने पर मोटी रकम कमीशन के तौर पर देने का झांसा देते थे. ऐसे में पीड़ित महिलाएं भी ठगों के इशारों पर चलाये जा रहे इस अवैध धंधे का हिस्सा बन जाती थी. बताया जा रहा है कि पहले उक्त लोगों ने तातारपुर में और फिर भीखनपुर में भी किराये पर कमरे को लेकर अपना कार्यालय चलाया था. जब काफी महिलाएं उन लोगों से अपने पैसे मांगने पहुंचने लगती तो वे लोग अपना ठिकाना बदल लेते थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version