मधेपुरा के चिकनौतबा गांव की है घटना, सुपौल से मायके वाले पहुंचे जेएलएनएमसीएच मधेपुरा जिले के ढ़ेलार थाना क्षेत्र के चिकनौतबा गांव से जलती चिता से पुलिस द्वारा उठाये गये विवाहिता मंजय यादव की पत्नी रूपम कुमारी (20) के अधजले सिर व हाथ कटे शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को जेएलएनएमसीएच में नहीं हो सका. मेडिकल कॉलेज प्रशासन शव की फोरेंसिक जांच करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए मधेपुरा न्यायालय से आदेश की जरूरत होगी. मंगलवार को मधेपुरा पुलिस न्यायालय का आदेश प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. उम्मीद है बुधवार को आदेश प्राप्त होने के बाद शव का बॉन मैरो फोरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें