Bhagalpur news नेपाल से आये किन्नरों ने उठाया गंगाजल, पैदल गये देवघर

देश कोने-कोने व पड़ोसी देश नेपाल के किन्नर सुलतानगंज से जल उठा बाबाधाम जाते.

By JITENDRA TOMAR | July 29, 2025 12:19 AM
an image

श्रावणी मेला में आम भक्तों से इतर किन्नर समुदाय भी बाबा की भक्ति में देवघर जा रहा है. इस बार देश कोने-कोने व पड़ोसी देश नेपाल के किन्नर सुलतानगंज से जल उठा बाबाधाम गया. एक ही कामना यजमान की सलामती और सुख-शांति है. पटना की करीना पिछले 10 वर्षों से देवघर जा रही है ने बताया कि वह हर साल अपने यजमान के पूरे परिवार की खुशहाली के लिए जल चढ़ाने जाती हूं. इस बार भी वह पूरे उत्साह से अपने 10 लोगों के जत्थे के साथ बाबाधाम की यात्रा पर निकली हैं. उन्होंने अंग्रेजी में अपना परिचय देकर सबको चौका दिया. नेपाल से आयी पीहू, बंगाल की पूजा कुमारी पिछले छह सालों से बाबा के दरबार जा रही है. पटना के मनोज कुमार 11 वर्षों से लगातार यात्रा कर रहे हैं. मोनिका बम, पटना से, छह वर्षों से यह यात्रा कर रही हैं. उनका मानना है कि बाबा भोले सबकी सुनते हैं और हम जैसे किन्नरों की भी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं. मिस्टी, पटना, 10 सालों से कांवर यात्रा का हिस्सा बन रही हैं.

सत्यम, शिवम, सुंदरम्… गीत पर झूमे कांवरिये

श्रावणी मेला में पर्यटन विभाग की ओर से सावन की तीसरी सोमवारी पर नमामि गंगे घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में कांवरिया आनंदित हुए. उद्घोषक अजय अटल ने बताया कि सारेगामापा विनर प्लेबैक सिंगर (मुंबई) इशिता विश्वकर्मा व मनीष मयूर (प्लेबैक सिंगर) ने जय,जय शिवशंकर, सत्यम, शिवम सुंदरम, भारत का बच्चा बच्चा.. आदि कई भक्ति गीत प्रस्तुत किया. कांवरिये झूमने को विवश हो गये. भागलपुर जिले के अंतिम कांवरिया शिविर में सोमवार को धांधी-बेलारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई आकर्षक भक्ति गीतों पर कांवरिये आनंदित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version