bhagalpur news. एक सप्ताह में मरीजों की मेडिकल रिपोर्ट होगी तैयार

मायागंज अस्पताल में अब सात दिन के मरीजों के सभी मेडिकल रिपोर्ट तैयार किये जायेंगे. मरीज को भर्ती होने से सातवें दिन सभी मेडिकल रिपोर्ट मिल जायेगी.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 28, 2025 10:53 PM
an image

मायागंज अस्पताल में अब सात दिन के मरीजों के सभी मेडिकल रिपोर्ट तैयार किये जायेंगे. मरीज को भर्ती होने से सातवें दिन सभी मेडिकल रिपोर्ट मिल जायेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है. सोमवार को डीएम ने अस्पताल अधीक्षक के साथ मामले को लेकर बैठक की. डीएम ने निर्देश दिया कि अगर कोई मरीज भर्ती होता है तो इलाज के दौरान उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर एक सप्ताह में मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर ली जाये. मेडिकल रिपोर्ट को तैयार करने के लिए अस्पताल में एक नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी. नोडल पदाधिकारी सिर्फ मेडिकल रिपोर्ट से संबंधित काम ही देखेंगे. साथ ही मरीजों का इलाज करने वाले डाॅक्टरों को भी निर्देश दिया जायेगा कि तय समय पर मरीजों की रिपोर्ट जमा करें ताकि समय से रिपोर्ट तैयार कर लिया जाये. हाल के दिनों में मेडिकल रिपोर्ट देने में विलंब का मामला सामने आ रहा है. अस्पताल अधीक्षक डाॅ अविलेश कुमार ने बताया कि डीएम की तरफ से एक सप्ताह में मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने व नोडल पदाधिकारी की तैनाती बनाने का निर्देश मिला है. जल्द ही व्यवस्था बनायी जायेगी.

कैंसर डे केयर सेंटर में सुविधाओं में होगा विस्तार

जेएलएनएमसीएच से संबंद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में संचालित कैंसर डे केयर सेंटर में सुविधाओं में विस्तार होगा. डीएम ने अस्पताल अधीक्षक डाॅ अविलेश कुमार से सेंटर में किस किस उपकरण की जरूरत है, इसकी सूची मांगी है. अभी यहां कीमोथैरेपी की सुविधा कैंसर रोगी को मिल रही है. इस बाबत अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि सेंटर में जो सुविधाएं मरीजों को मिलना चाहिये, उसका विस्तार किया जायेगा. डीएम के निर्देश के बाद इस सेंटर में किस उपकरण एवं अन्य संसाधनों की जरूरत है, उसकी रिपोर्ट तैयार की जायेगी. सेंटर से सूची मिलने के बाद डीएम एवं पटना मुख्यालय को भेजा जायेगा. इसके बाद सेंटर संसाधनों की कमी को दूर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version