– एक दशक पहले तक अप्रैल में पड़ती थी सबसे अधिक गर्मी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
शनिवार को जिले के तापमान में चार डिग्री की वृद्धि हुई. आसमान में तेज धूप निकलने से गर्मी बढ़ी. जिले का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 83 प्रतिशत रही. 6.4 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चली.
एक दशक पहले तक पूर्व बिहार समेत पूरे बिहार में अप्रैल का महीना सबसे गर्म रहता था. लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम एक माह आगे शिफ्ट हो गया है. दिसंबर की बजाय जनवरी व फरवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ती है. जून-जुलाई की बजाय अगस्त सितंबर में अधिक बारिश होती है. इस बदलाव का असर अप्रैल 2025 में भी दिख रहा है. यह जानकारी टीएमबीयू के पीजी भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ एसएन पांडेय ने दी.
मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के बादलों व बंगाल की खाड़ी में विकसित लो प्रेशर एरिया से उठी पूर्वा हवाओं के संयोग से हुआ. अमूमन ऐसा मौसम मानसून के अंत में चक्रवातीय हवाओं के असर से होता है. इस बारिश के कारण जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं गेहूं व अन्य रबी फसलों को काफी क्षति पहुंची है.
————————————
19 अप्रैल को तापमान – वर्ष
– 41.6 डिग्री – 2023
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश