नाबालिग को जेजे बोर्ड के समक्ष किया गया प्रस्तुत, दो अन्य आरोपितों को भेजा गया जेल
भाई की शादी में फायरिंग करने के लिए एक नाबालिग ने अपने साथियों से हथियार मंगवाया और फिर गोलियां भी मंगवाई. पुलिस को इस बात की भनक लगी. जिसके बाद पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई में पहले नाबालिग यानी विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया. उसके पास से तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये. विधि विरुद्ध बालक की निशानदेही पर पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा और एक युवक को पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. रविवार देर रात की गयी कार्रवाई में जीरोमाइल पुलिस सहित बरारी और तिलकामांझी पुलिस के सहयोग से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. बालिग दोनों अभियुक्तों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि निरुद्ध किये गये विधि विरुद्ध बालक को सोमवार को जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड होम भेज दिया गया. गिरफ्तार किये गये बालिग अभियुक्तों में बरारी के पुरानी ड्योढ़ी निवासी आदर्श कुमार और सबौर के मिर्जापुर का रहने वाला ओम कुमार शामिल है.
गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गये विधि विरुद्ध बालक ने पुलिस को बताया कि रविवार को उसके भाई की शादी थी. जिसमें उसने हवाई फायरिंग करने की योजना बनाई थी. इसके लिए उसने अपने संपर्क के पुरानी ड्योढ़ी निवासी ओम कुमार से संपर्क किया. जिसने कट्टा और गोली दोनों ही उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ले ली. इधर विधि विरुद्ध बालक ने भी अपने स्तर पर तीन जिंदा कारतूस का जुगाड़ किया. जैसे ही वह गोलियों को लेकर मीराचक की ओर जा रहा था तभी शमशान घाट रोड स्थित मीराचक मोड़ पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसके दो साथी आदर्श और ओम हथियार और कारतूस लेकर आ रहे हैं. इस बात जीरोमाइल पुलिस ने तुरंत बरारी और तिलकामांझी पुलिस से संपर्क कर मीराचक पहुंचने को कहा. जिस पर पुलिस ने बरारी की ओर से आ रहे आदर्श और ओम को घेर लिया. उनके पास से एक देसी कट्टा और पांच कारतूस की बरामदगी की गयी. इधर पुलिस बालक को कारतूस मुहैया कराने वाले की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश