bhagalpur news. पड़ोसी ने नाबालिग को घर में अकेले पाकर किया दुष्कर्म

बबरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को घर में नाबालिग लड़की को अकेले पाकर पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

By ATUL KUMAR | June 23, 2025 12:38 AM
feature

बबरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को घर में नाबालिग लड़की को अकेले पाकर पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मो साकिब को तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना स्थल की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से करायी है. टीम के सदस्यों ने कई तरह के साक्ष्यों को एकत्रित किया है. वहीं पीड़िता का मेडिकल चेकअप भी कराया गया है. घटना के बाबत न्यायालय में पीड़िता का बयान कलमबद्ध कराया जायेगा. वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने मामले में त्वरित न्याय के लिए स्पीडी ट्रायल चलाने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम नाबालिग लड़की के घर के सभी सदस्य बाहर गये थे. पहले से ताक लगाये पड़ोसी ने इसी दौरान घर में घुसा और घटना का अंजाम दिया. जब परिजन घर आये तो लड़की ने घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद बबरगंज थानाध्यक्ष रविशंकर स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. फिर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की गयी और तीन घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की, जहां उसने जुर्म को स्वीकार किया. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ने पुलिस से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. छापेमारी टीम में बरबरगंज थानाध्यक्ष रविशंकर, पुअनि अनिशा राज, शुभम कुमार, प्रताप कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version