Bhagalpur news विधायक ने कटाव निरोधी कार्य का किया उद्धघाटन किया
रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में कटाव निरोधी कार्य का नारियल फोड़ कर उद्घाटन गोपालपुर विधान सभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने किया.
By JITENDRA TOMAR | April 27, 2025 11:40 PM
नवगछिया रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में कटाव निरोधी कार्य का नारियल फोड़ कर उद्घाटन गोपालपुर विधान सभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने किया. ज्ञानीदास टोला में गंगा नदी में पांच करोड़ की लागत से 700 मीटर कार्य करना है. मौके पर जिलाध्यक्ष जदयू त्रिपुरारी कुमार भारती, भोला मंडल, गणेश प्रसाद मंडल, बिंदेश्वरी मंडल, विनोद मंडल, कुणाल सिंह, मुन्ना जायसवाल सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में यह कार्य किया गया. विधायक ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो.
अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी को पीटा
टोटो चालक को मारपीट कर मोबाइल व नकदी छीना
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग के कठपुलवा के समीप असरगंज, सरोना के टोटो चालक चितरंजन कुमार साह से मारपीट कर छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर टोटो चालक ने थाना में नामजद केस दर्ज कराया है. टोटो चालक से दो युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर मोबाइल व नकदी छीन लिया. टोटो चालक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .