भागलपुर टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में गोपालपुर के विधायक गाेपाल मंडल प्राेटाेकाॅल ताेड़ने का प्रयास किया. समाराेह में राज्यपाल के साथ मंच साझा करने के लिए पहुंचे थे. देर से आने पर सीधा मंच पर जाना चाहते थे. तभी राजभवन के अधिकारियों ने मंच पर जाने से रोक दिया. इशारा में ही निर्धारित जगह पर जाने के लिए कहा. वहीं, कहलगांव के विधायक पवन यादव ने गोपाल मंडल को अपनी कुर्सी बढ़ायी, लेकिन वह मंच की बाई तरफ से मंच पर चढ़े और राज्यपाल के मंच तक पहुंच गये. उस समय राज्यपाल द्वारा छात्र-छात्राओं काे मेडल दिया जा रहा था, लेकिन मेडल देने के बाद राज्यपाल बैठने लगे, ताे गाेपाल मंडल भी बैठने लगे. इस बाबत राजभवन से आये सुरक्षाकर्मी ने राेक दिया. उनसे कहा कि वह प्राेटाेकाॅल में नहीं हैं. मंच के पास ही खड़े रहे. मौके पर मौजूद विवि के पूर्व प्राॅक्टर सह पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के हेड प्राे एसडी झा उनके नजदीक पहुंचे. विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि कुलपति प्रोटोकॉल में आते हैं और हम नहीं, हम काहे नै बैठेंगे. इसे लेकर कुलपति से प्रोटोकॉल पूछने के लिए मंच पर जाने की बात कही. प्राे एसडी झा ने उन्हें समझाया. काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो पाया. प्राे झा ने कहा कि समारोह शुरू हाेने से पहले कुलपति आवास पर भी गाेपाल मंडल काे लेकर चर्चा हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें