टीएमबीयू के स्टेडियम का उत्तरी हिस्सा सह जर्जर दर्शक दीर्घा ढह गया है. ऐसे में स्टेडियम में अभ्यास करने आये कुछ लड़के बाल-बाल बच गये. करीब चार साल से स्टेडियम के उत्तरी हिस्सा का दर्शक दीर्घा टूट कर पिलर के सहारे लटका हुआ था. ऐसे में बड़ी घटना की संभावना बनी हुई थी. इसके मद्देनजर विवि खेल विभाग का कार्यालय करीब तीन माह पहले मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था. विवि ने चार साल में स्टेडियम के उत्तरी हिस्सा के जर्जर दर्शक दीर्घा को तोड़वा नहीं सका. बारिश ने विवि का काम आसान कर दिया. उधर, विवि स्टेडियम में सिपाही भर्ती के लिए दौड़ का अभ्यास करने आये कुछ धावकों ने बताया कि भारी बारिश के कारण स्टेडियम का उत्तरी हिस्सा ढहा गया है. दो दिन पहले सुबह मैदान आने पर आधा हिस्सा गिरा मिला था. फिर सुबह में कुछ लड़के जब क्षतिग्रस्त हिस्से को देखने पहुंचे, तो शेष हिस्सा भी ढह गया. हालांकि, देखने गये लड़के बाल-बाल बच गये.
संबंधित खबर
और खबरें