bhagalpur news. सप्ताह में तीन बार डायलिसिस कराने व कीमती दवा खरीदने में हो रही परेशानी
टीएमबीयू में पेंशनरों का दर्द एक के बाद एक सामने आ रहा है.
By ATUL KUMAR | May 26, 2025 12:46 AM
भागलपुर टीएमबीयू में पेंशनरों का दर्द एक के बाद एक सामने आ रहा है. पेंशन का एरियर, ग्रेच्यूटी, सातवां वेतनमान के वेतनांतर, ग्रुप इंश्योरेंस, शिक्षक कल्याण राशि सहित अन्य सेवांतलाभ का भुगतान नहीं होने से पेंशनरों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है.
सेवानिवृत्त होने के बाद विवि में दिया आवेदन, नहीं हुई सुनवाई
प्रो कमल किशोर चौधरी ने बताया कि लॉ कॉलेज से वर्ष 2023 में सेवानिवृत्त हुए थे. बकाया सेवांतलाभ को लेकर कई बार आवेदन दिये, अधिकारियों व संबंधित कर्मचारियों से मिले. वर्ष 2024 में ही मामले में विवि में आवेदन दिये. इसी बीच स्वास्थ्य खराब हो गया. विवि आने-जाने में परेशानी होने लगी. पूर्णिया स्थित अपने मूल घर में आकर रहने लगा. यहां ही सप्ताह में दो से तीन बार डायलिसिस चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .