tmbu. पति ने समर्पित भाव से लॉ कॉलेज चलाया, सेवांत लाभ के लिए विवि का लगाना पड़ रहा चक्कर

टीएमबीयू के पेंशनरों का दर्द.

By KALI KINKER MISHRA | May 19, 2025 7:59 PM
an image

—- टीएमबीयू के पेंशनरों का दर्दवरीय संवादददाता, भागलपुर

ग्रेच्युइटी तक की राशि नहीं मिली

माला पांडे ने बताया कि पति पूर्व प्राचार्य प्रो एसएन पांडे वर्ष 2018 के 31 मई को सेवानिवृत्त हुए थे. गंभीर बीमारी से 14 अप्रैल 2023 को उनका निधन हो गया था. इस दौरान विवि से ग्रेच्युइटी के 20 लाख, अर्जित अवकाश के 22 लाख से अधिक, जनरल इंश्योरेंस के चार लाख से अधिक राशि का भुगतान नहीं हुआ. इसके अलावा 22 माह का पेंशन व सातवां वेतनमान का एरियर का भी भुगतान अबतक नहीं किया गया है. कुलपति को भी आवेदन दिया है.

एडवांस राशि में 14 लाख से अधिक का बिल विवि को दिये

माला पांडे ने कहा कि पति को परीक्षा संचालन के लिए विवि से एडवांस राशि के रूप में 19,94,790 रुपये विवि से मिले थे. इसमें 14,33,446 का बिल विवि के वित्त विभाग में उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन 5,61,344 का बिल प्रस्तुत नहीं किया जा सका. क्योंकि उनकी सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ और बाद में कैंसर का पता चला. उस स्थिति में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करना मुश्किल था. उन्होंने बताया कि उनकी पेंशन 90 फीसदी पर निर्धारित की गयी थी. उनके पेंशन राशि का 10 फीसदी एक अप्रैल 2020 से 14 अप्रैल 2023 तक लंबित है. परिवार की पेंशन भी उनके निश्चित पेंशन राशि के 90 फीसदी पर निर्धारित है.

परीक्षा राशि पर विचार कर मुक्त करने के लिए दिये आवेदन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version