—- टीएमबीयू के पेंशनरों का दर्दवरीय संवादददाता, भागलपुर
ग्रेच्युइटी तक की राशि नहीं मिली
माला पांडे ने बताया कि पति पूर्व प्राचार्य प्रो एसएन पांडे वर्ष 2018 के 31 मई को सेवानिवृत्त हुए थे. गंभीर बीमारी से 14 अप्रैल 2023 को उनका निधन हो गया था. इस दौरान विवि से ग्रेच्युइटी के 20 लाख, अर्जित अवकाश के 22 लाख से अधिक, जनरल इंश्योरेंस के चार लाख से अधिक राशि का भुगतान नहीं हुआ. इसके अलावा 22 माह का पेंशन व सातवां वेतनमान का एरियर का भी भुगतान अबतक नहीं किया गया है. कुलपति को भी आवेदन दिया है.एडवांस राशि में 14 लाख से अधिक का बिल विवि को दिये
माला पांडे ने कहा कि पति को परीक्षा संचालन के लिए विवि से एडवांस राशि के रूप में 19,94,790 रुपये विवि से मिले थे. इसमें 14,33,446 का बिल विवि के वित्त विभाग में उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन 5,61,344 का बिल प्रस्तुत नहीं किया जा सका. क्योंकि उनकी सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ और बाद में कैंसर का पता चला. उस स्थिति में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करना मुश्किल था. उन्होंने बताया कि उनकी पेंशन 90 फीसदी पर निर्धारित की गयी थी. उनके पेंशन राशि का 10 फीसदी एक अप्रैल 2020 से 14 अप्रैल 2023 तक लंबित है. परिवार की पेंशन भी उनके निश्चित पेंशन राशि के 90 फीसदी पर निर्धारित है.
परीक्षा राशि पर विचार कर मुक्त करने के लिए दिये आवेदन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश