bhagalpur news. स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगनेवाला पंजाब से पकड़ाया

भागलपुर के सर्राफा व्यवसायी से रंगदारी मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 2, 2025 9:11 PM
an image

भागलपुर के सर्राफा व्यवसायी से रंगदारी मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक को एसटीएफ ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया है. बीते 22 जून को शहर के चर्चित स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक विशाल आनंद को एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. इस दौरान उनसे पांच लाख रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर दुकान लूट लेने की धमकी दी गयी थी. कोतवाली थाने लिखित आवेदन दर्ज कराने के बाद पुलिस एक्शन में आयी. धमकी देने वाले शातिर को सात दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूरे मामले को लेकर बुधवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता की. सिटी एसपी ने बताया कि उक्त युवक को ऑनलाइन जुए की लत थी. गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद उसने नशे की हालत में रंगदारी मांगना शुरू कर दिया. युवक ने गूगल से नंबर निकाल कर बिहार, उत्तराखंड, लुधियाना, सहित दूसरे राज्यों के स्वर्ण व्यापारियों को फोन कर रंगदारी मांगी. गिरफ्तार अभियुक्त मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर निवासी यशवंत भगत का पुत्र विराज आनंद है. पुलिस के मुताबिक गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद विराज नशे का आदि बन चुका था. उसे ऑनलाइन गेमिंग के जरिए जुए की लत लग चुकी थी. सराफा व्यवसायियों को धमकी देने के दौरान भी वह नशे में था. पुलिस ने उसके अकाउंट को भी खंगाला है. इसमें लाखों रुपए का आदान प्रदान किया गया है. सिटी एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता की देखते हुए कोतवाली थाने की पुलिस और एसआइटी की विशेष टीम द्वारा उसके मोबाइल का लोकेशन निकाला गया. आरोपित को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया. विराज पारामेडिकल का छात्र रह चुका है. जुए में पैसे का कर्ज बढ़ गया था. उसने परिवार से पैसे मांगे थे. नहीं मिलने के कारण उसने यह रास्ता चुना. पुलिस के मुताबिक आरोपित युवक का गलत संगति में उठना बैठना था़. हालांकि उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि अब तक सामने नहीं आयी है. वहीं धमकी देने के दौरान उसने मधेपुरा जिले के कुछ आपराधिक वारदात में शामिल लोगों नाम इस्तेमाल किया था. यह सारी बात उसने पुलिस के समक्ष कबूल किया है. पुलिस ने आरोपित के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया फोन, आधार कार्ड, चेकबुक, एटीएम कार्ड आदि बरामद किया है. आरोपित ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वहीं पुलिस ने उसका मेडिकल करा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version