bhagalpur crime. एक करोड़ रुपये से अधिक रकम की उगाही कर प्लॉटर फरार

उगाही कर प्लॉटर हुआ फरार.

By KALI KINKER MISHRA | June 2, 2025 10:46 PM
an image

– नौ पीड़ित पहुंचे प्लॉटर के घर, कई लगा रहे हैं थानों के चक्कर

दो बहनों की ठगी, सदमे में पिता को आया हार्ट अटैक

सोनवर्षा गांव की मूल निवासी और वर्तमान में ज्योति विहार में रहने वाली दो बहनें पूजा सिंह और नंदनी सिंह ने बताया कि फोरलेन के पास जमीन दिलवाने की बात कह कर उससे रकम लिये गये. 28 अप्रैल से ही प्लॉटर गायब है. एक भी मोबाइल नंबर नहीं लग रहा है. एक चेक दिया गया था, उसमें हस्ताक्षर फर्जी है. दोनों बहनों ने बताया कि पिता के कहने पर जमीन के लिए रकम प्लॉटर को दी थी. जब प्लॉटर गायब हो गया तो उसके पिता अवसाद ग्रस्त हो गये और सात मई को उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गयी. पूजा ने 15 लाख रुपये ऑनलाइन माध्यम से और पांच लाख रुपये नकद दी थी. जबकि नंदनी ने 12 लाख रुपये ऑनलाइन माध्यम से प्लॉटर को दिया था.

अविनाश के ग्रामीण कैलाश राय ने दिये थे 30 लाख रुपये

सोनवर्षा निवासी कैलाश राय ने कहा कि उसे जमीन दिखा कर एग्रीमेंट किया गया था और अविनाश को उन्होंने 30 लाख रुपये दिये थे. जब रजिस्ट्री की बारी आयी तो कहा गया ईडी का छापा पड़ गया है. अभी कुछ दिन रजिस्ट्री नहीं होगी. इसके बाद से वह गायब है.

अंबेडकर नगर के दीपक कुमार से लिये दस लाख

अंबेडकर नगर निवासी दीपक कुमार ने कहा कि उन्हें तीन कट्ठा जमीन दिखा कर एग्रीमेंट किया गया था. एक कट्ठे की रजिस्ट्री उन्हें कर दी गयी. फिर दो कट्ठा के लिए दस लाख रुपये लिये थे. लेकिन रजिस्ट्री के नाम पर टाल मटोल किया जाने लगा और अब वह गायब है.

घर बेचने के नाम पर दो लोगों से लिये पैसे

ज्योति विहार कॉलोनी में ही रहने वाले समीर सिंह ने कहा कि अविनाश ने अपना घर बेचने की बात कहकर 35 लाख रुपये लेकर एग्रीमेंट किया था. उसे पता चला कि अविनाश ने अपना घर बेचने के नाम पर राघोपुर के भी एक व्यक्ति के साथ एग्रीमेंट किया है. समीर ने कहा कि उन्होंने रकम वापस करने का दबाव बनाया तो उसे 8.80 लाख रुपये मिले. बाकी रकम के लिए वह टाल मटोल करता रहा और एक माह पहले चोरी छिपे तरीके से फरार हो गया.

नवगछिया के नरेंद्र सिंह से लिये 18.5 लाख रुपये

नवगछिया के नरेंद्र सिंह का आरोप है कि फोरलेन के पास छह कट्ठा जमीन दिलाने के नाम पर एग्रीमेंट कर 17 लाख रुपये ऑनलाइन और 1.5 लाख नगद ले लिया. फिर टाल मटोल किया जाने लगा. नरेंद्र ने कहा कि मामले की शिकायत करने जिस थाने में जा रहे हैं, वहां से दूसरा थाना जाने को कहा जा रहा है. पांच दिनों से थानों का चक्कर काट रहे हैं. इधर पीरपैंती के राजेश शर्मा ने बताया कि उससे भी जमीन दिलाने के नाम पर अविनाश ने 5.57 लाख रुपये ले लिया है.

जमीन मालिक भी है पीड़ित

सबौर के भिट्ठी निवासी जमीन मालिक मुन्ना सिंह ने बताया कि एग्रीमेंट कर उससे जमीन रजिस्ट्री करवा लिया गया लेकिन उसे 14 लाख रुपये नहीं दिया गया. उन्होंने न्यायालय में गुहार लगायी है.

अभी तक इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया है. फरियादी अनुमंडल कार्यालय में आकर शिकायत कर सकते हैं. मामले की छानबीन की जाएगी. – अजय चौधरी, सिटी डीएसपी – 1

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version