bhagalpur news. प्रधानमंत्री ने जो वादा किया उसे पूरा किया : गिरिराज

गिरिराज सिंह ने भागलपुर में प्रेस को किया संबोधित.

By KALI KINKER MISHRA | June 12, 2025 10:47 PM
an image

मोदी सरकार के 11 साल होने पर केंद्रीय मंत्री ने भागलपुर में की प्रेस वार्ताकेंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 11 साल में मोदी सरकार ने देश को हर मोर्चे पर आगे ले जाने का काम किया है. सरकार ने देश की जनता के साथ जो वादा किया, उस वादे को पूरा करने का काम किया. चाहे अनुच्छेद 370,35 ए, तीन तलाक का हो या राम जन्म भूमि का हो. पीएम मोदी ने जो कहा, वही किया. केंद्रीय मंत्री गुरुवार को परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार घोटालों से घिरी रही. 11 साल पहले आर्थिक तौर पर देश विश्व में 11 वें स्थान पर था, आज मोदी सरकार ने चौथे स्थान पर पहुंचाया है. जब चंद्रशेखर पीएम थे उस समय कांग्रेस के कारण देश का सोना गिरवी रखा गया था. आज देश में सोना का भंडार है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के साथ आत्मनिर्भरता और वैश्विक विश्वास की नई इबारत लिखी है. यह अमृतकाल, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की निर्णायक यात्रा है. ऑपरेशन सिंदूर, सेना के शौर्य को पूरी दुनिया ने देखा है. आज भी ऑपरेशन जारी है, दुश्मन अगर किसी तरह का हमला करता है तो उसे युद्ध जैसा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश डिफेंस के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि टेक्नोलॉजी के जरिए पारदर्शिता और सशक्तीकरण को बढ़ावा मिला है. 24 लाख करोड़ से अधिक डिजिटल लेन-देन व 97 करोड़ इंटरनेट यूजर भारत की डिजिटल क्रांति का प्रमाण हैं.

आयुष्मान भारत योजना से 40 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा लाभ मिला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि डीबीटी के माध्यम से 44 लाख करोड़ सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजे गए, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हुई. आइएमएफ व यूएनडीपी जैसे वैश्विक संस्थानों ने भारत के गरीबी उन्मूलन के प्रयासों की सराहना की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं. प्रतिदिन 34 किमी हाईवे निर्माण, 136 वंदे भारत ट्रेनें और 103 अमृत भारत स्टेशन देश की तेज से विकास का परिचायक है. उड़ान योजना से हवाई यात्रा आम आदमी की पहुंच में आयी है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर अब लुक ईस्ट से लीड ईस्ट बन चुका है. 4.3 लाख करोड़ का निवेश, 10 नए एयरपोर्ट और कैंसर केयर नेटवर्क जैसी योजनाओं ने समावेशी विकास को नई दिशा दी है. प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट जयराम विप्लव, क्षेत्रीय प्रभारी अनिल ठाकुर, विधायक पवन यादव, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, दिलीप मिश्रा, नितेश कुमार, मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी सहित पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version