मोदी सरकार के 11 साल होने पर केंद्रीय मंत्री ने भागलपुर में की प्रेस वार्ताकेंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 11 साल में मोदी सरकार ने देश को हर मोर्चे पर आगे ले जाने का काम किया है. सरकार ने देश की जनता के साथ जो वादा किया, उस वादे को पूरा करने का काम किया. चाहे अनुच्छेद 370,35 ए, तीन तलाक का हो या राम जन्म भूमि का हो. पीएम मोदी ने जो कहा, वही किया. केंद्रीय मंत्री गुरुवार को परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार घोटालों से घिरी रही. 11 साल पहले आर्थिक तौर पर देश विश्व में 11 वें स्थान पर था, आज मोदी सरकार ने चौथे स्थान पर पहुंचाया है. जब चंद्रशेखर पीएम थे उस समय कांग्रेस के कारण देश का सोना गिरवी रखा गया था. आज देश में सोना का भंडार है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के साथ आत्मनिर्भरता और वैश्विक विश्वास की नई इबारत लिखी है. यह अमृतकाल, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की निर्णायक यात्रा है. ऑपरेशन सिंदूर, सेना के शौर्य को पूरी दुनिया ने देखा है. आज भी ऑपरेशन जारी है, दुश्मन अगर किसी तरह का हमला करता है तो उसे युद्ध जैसा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश डिफेंस के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि टेक्नोलॉजी के जरिए पारदर्शिता और सशक्तीकरण को बढ़ावा मिला है. 24 लाख करोड़ से अधिक डिजिटल लेन-देन व 97 करोड़ इंटरनेट यूजर भारत की डिजिटल क्रांति का प्रमाण हैं.