दो अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 20वीं किस्त की राशि जारी होगी. इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के तत्वाधान में पूरे देश में आयोजित हो रहा है. इसका प्रसारण बीएयू के मुख्य सभागार में सुबह 10:00 बजे से प्रसारण किया जायेगा. इस अवसर पर किसान, वैज्ञानिक, अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. कार्यक्रम में भागलपुर के सांसद अजय मंडल एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के साथ संवाद तथा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का वर्चुअल संवाद भी होगा. कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना ने भारत के करोड़ों किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान की है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर गौरवान्वित है.
संबंधित खबर
और खबरें