bhagalpur news. समाहरणालय के कर्मियों का विरोध प्रदर्शन समाप्त, अब संघ के अगले निर्देश का इंतजार

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार से भागलपुर समाहरणालय के कर्मियों ने काली पट्टी लगा कर ड्यूटी की. बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 25, 2025 11:44 PM
an image

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार से भागलपुर समाहरणालय के कर्मियों ने काली पट्टी लगा कर ड्यूटी की. बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारी दीपक झा ने कहा कि हमलोगों की बहुत पुरानी मांग है. सबसे उपेक्षित संवर्ग लिपिक का हो गया है. लिपिक में ज्वाइन करते और लिपिक में ही रिटायर कर जाते हैं. सम्मानजनक वेतन नहीं दिया जा रहा है. बहुत सारे संवर्ग जो कभी कम वेतनमान में थे, उन्हें अधिक वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है. यह संघर्ष फिलहाल समाप्त कर दिया गया है. संघ के आह्वान पर आगे की दिशा तय की जायेगी. छह जुलाई को मांगों की पूर्ति के लिए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपेंगे. उनकी मांग है कि एक ही संवर्ग में नियुक्त लिपिकों के लिए वेतन विसंगति दूर हो. योग्यता के अनुसार वेतन ग्रेड-पे में सुधार हो. समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों व उनके आश्रितों के लिए कैशलेस चिकित्सा का प्रावधान किया जाये. समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये दुर्घटना बीमा का प्रावधान किया जाये. अराजपत्रित कर्मियों के जिला संवर्ग को राज्य स्तरीय संवर्ग के गठन से मुक्त रखा जाये. पुरानी पेंशन योजना लागू हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version