कुलपति के वाहन चालक की वापसी को लेकर समिति के सदस्य व रजिस्ट्रार भीड़े- मुजफ्फर अहमद ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्रार ने उनसे कहा कि एक शिक्षक पूर्व में जब उनके या कुलपति के बारे में शिकायत करते थे, ताे वे उसे फाड़ कर डस्टबिन में फेंक देते थे
वरीय संवाददराता, भागलपुर
टीएमबीयू प्रशासन ने खेलो इंडिया योजना से तैयार किया गया मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम के संचालन व सदस्यता शुल्क निर्धारित कर दिया है. इसे लेकर साेमवार काे कुलपति प्राे जवाहर लाल की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में वित्त कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान कु़लपति के हटाये गये वाहन चालक काे वापस बहाल करने व सफाई कर्मचारी की सेवा अवधि में विस्तार काे लेकर वित्त कमेटी के सदस्य मुजफ्फर अहमद व रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे भीड़ गये. मुजफ्फर अहमद ने बताया कि चालक की वापसी का मामला उठाया था. इसे लेकर रजिस्ट्रार ने कहा कि हटाये गये चालक पर अनुशासनहीनता का आरोप है. ऐसे में उसे नहीं रखा जायेगा. इस बाबत मुजफ्फर अहमद ने कहा कि वह कुलपति से बात कर रहे हैं, उनसे नहीं. रजिस्ट्रार भी ऊंची आवाज में बाेलने लगे. कहा कि वह प्राेफेसर हैं, रजिस्ट्रार पद से इस्तीफे का पत्र जेब में लेकर चलते हैं. जब तक वह रजिस्ट्रार रहेंगे, तब तक ये सब नहीं होने देंगे.मुजफ्फर अहमद ने कहा कि आप टीएमबीयू में रजिस्ट्रार हैं. जब आपसे बात नहीं हाे रही है, ताे चिल्लाकर क्याें बाेल रहे हैं. मुजफ्फर अहमद ने बताया कि मामले में कुलपति ने बीच-बचाव कर शांत कराया. मुजफ्फर अहमद ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्रार ने उनसे कहा कि एक शिक्षक पूर्व में जब उनके या कुलपति के बारे में शिकायत करते थे, ताे वे उसे फाड़ कर डस्टबिन में फेंक देते थे. उन्होंने ने कहा कि वे इसकी शिकायत लिखित रूप में राजभवन में जाकर करेंगे.
शिक्षक और कर्मचारियों के लिए आजीवन सदस्यता शुल्क 25 हजार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश