भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना से तिलकामांझी-कुप्पाघाट सड़क भी बनायी गयी थी, लेकिन आज यह आधी से ज्यादा कटी व टूटी हुई है. टोटो-टेंपो तक चलाने में परेशानी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क काटी गयी है. संबंधित विभागों से पूछने पर वह एक-दूसरे के ऊपर गोल मटोल बयान देते हैं. आसपास की कई महिलाओं से बात की. उन्होंने भी इस समस्या को गंभीर बताया. आध्यात्मिक स्थल (महर्षि मेंहीं आश्रम) तक जाने में काफी समस्याएं उठानी पड़ती है.
संबंधित खबर
और खबरें