bhagalpur news. भगलपुर से मंदार हिल तक बिछेगी दूसरी लाइन, सर्वे का काम पूरा
भागलपुर से मंदार हिल तक बिछेगी दूसरी रेल लाइन.
By KALI KINKER MISHRA | April 8, 2025 10:10 PM
– 11 हॉल्ट का भी होगा सौंदर्यीकरण, रास्ते में आने वाले पुल-पुलियों का होगा कायाकल्पललित किशोर मिश्र, भागलपुरभागलपुर से मंदार हिल तक रेलवे की डबल लाइन होगी. इसकी तैयारी पूरी हाे गयी है. इसके लिए मालदा डिवीजन की ओर से सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. लगभग पचास किलोमीटर की दूरी तक डबल लाइन का काम होगा. दोहरीकरण योजना के लिए अगले माह टेंडर होगा. इसी साल इस योजना पर काम करने की पूरी तैयारी है. अभी इस रेलखंड में पैसेंजर ट्रेनों के अलावा दो एक्सप्रेस ट्रेन कविगुरु व दुमका-पटना एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है. लाइन दोहरीकरण की योजना पचास करोड़ से अधिक की है.
– दोहरीकरण के बाद बढ़ेगी ट्रेनों की गति
फिलहाल भागलपुर से मंदार हिल तक सिंगल लाइन है. इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही भविष्य में बढ़नी तय है. सिंगल लाइन होने से पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में देरी होती है. जाहिर है दोहरीकरण के बाद ट्रेनें लेट नहीं होंगी. ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी. जाहिर है सिंगल लाइन में किसी तरह की गड़बड़ी आने पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो जाता है. दोहरीकरण के बाद यह समस्या दूर हो जायेगी.
– दो स्टेशन व 11 हॉल्टों का होगा सौंदर्यीकरण
-रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनटेकानी व बाराहाट- रास्ते में पड़ने वाले हॉल्ट- कोइली-खुटाहा, गोनूधाम, हाट पुरैनी, संझा, बेला, धौनी, पिपराडीह, पुनसिया, पंजवारा रोड व मंदार विद्यापीठ
– गोनूधाम व पंजवारा हॉल्ट से बनेगा स्टेशन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .