बिहार प्रदेश कांग्रेस किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रो डाॅ विजय बुधवार को बिहपुर प्रखंड कांग्रेस भवन पहुंचे. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो ईरफान आलम के नेतृत्व में पार्टी नेताओं व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर व अंगवस्त्र भेंटकर प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह हमारे समाज व देश का दुर्भाग्य है कि अनाज उगाने वाले अन्नदाता की फसल की कीमत व्यापारी तय रहे हैं. अनाज, मसाले, फल उगाने वाले मत्स्य व मवेशी पालन करने वालों का हाल बेहाल है. समाज में इन्हे न पैसा है और ना ही इन्हें वैसा सम्मान मिल रहा है, जिसके वह असल हकदार हैं. सरकार एमएसपी घोषित कर दी है, लेकिन उक्त दर पर खरीदने वाला गायब है. फसल उगाने वाला गरीब व उनकी फसल को गोदाम में रखने वाला अमीर बन रहा है. कांग्रेस इसी का विरोध करती है. कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य में किसान हित में बेहतर कार्ययोजना के साथ किसानों को उनके हक के लिए आवाज बनेगी. 15 जून को पटना में बैठक के बाद इस दिशा में जमीन स्तर पर कार्य दिखने लगेगा. मौके पर पंकज कुमार सिंह, रंजीत राणा, मो निसार, अरूण कुमार व भिखारी मंडल समेत कई नेता व कार्यकर्ताओं की उपस्थित थे. प्रदेश अध्यक्ष प्रो डाॅ विजय का पैतृक घर बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव है.
संबंधित खबर
और खबरें