bhagalpur news. अलीगंज में इंटर की छात्रा ने गले में फंदा डाल कर की खुदकुशी

भागलपुर में इंटर की छात्रा ने की खुदकुशी.

By KALI KINKER MISHRA | June 16, 2025 9:49 PM
an image

मां ने कहा पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में रहती थी सोनी, नहीं करती थी किसी से बात बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज के रौशनचक में सोमवार को दिन के दो बजे सब्जी विक्रेता कन्हाय साह की 20 वर्षीय पुत्री इंटर की छात्रा सोनी कुमारी ने गले में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली है. परिजन गंभीर अवस्था में सोनी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद बबरगंज पुलिस ने देर शाम तक शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. वहीं रात्रि में ही परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया. परिजनों ने बताया कि दोपहर के वक्त घर में सोनी और उसकी भाभी वंदना देवी घर पर थी. अन्य सदस्य शाहजंगी सब्जी मंडी गये थे. इसी समय घर के पहले तल्ले स्थित कमरे में सोनी फंदे से लटक गयी. कुछ समय सोनी की भाभी पहले तल्ले पर पहुंची तो कमरा बंद देख कर सोनी को आवाज दी. कोई जवाब नहीं आया. दरवाजे पर जोर-जोर से धक्का दिये जाने पर भी कोई हरकत नहीं हुए तो वंदना देवी ने आसपास के लोगों को बुला कर दरवाजा खुलवाया. अंदर सोनी फंदे से झूल रही थी. उसने अपने ही दुपट्टे को फंदा बनाया था. उसे नीचे उतारा गया तो उसकी सांसें चल रही थी. परिजनों ने तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के मां के बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी बबरगंज थाने में दर्ज कर ली गयी है. जिसमें सोनी की मृत्यु के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया गया है. सोनी की मां ने कहा है कि पिछले कई दिनों से सोनी डिप्रेशन में थी. वह गुमशुम रहती थी. उसे किस बात की परेशानी थी, वह किसी को नहीं बताती थी, बस हमेशा चुपचाप रहा करती थी. वह एसएम कॉलेज की छात्रा थी लेकिन छह माह से कॉलेज भी नहीं जा रही थी. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सोनू कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया. सोनी की मृत्यु के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. सोनी के तीन भाइयों में अकेली बहन थी. तीनों भाई भी सब्जी बेचने का काम करते हैं. बबरगंज थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version