bhagalpur news.गोल्ड मेडलिस्टों ने कहा – संसाधनों के आभाव के बाद भी पढ़ाई का अनुभव था बेहतरीन

राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल और प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों के खुशी का ठिकाना न था. सभी छात्र-छात्राओं ने प्रभात खबर के साथ अपने अकादमिक अनुभवों को साझा किया

By ATUL KUMAR | April 26, 2025 1:07 AM
an image

संवाददाता, भागलपुर – राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल और प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों के खुशी का ठिकाना न था. सभी छात्र-छात्राओं ने प्रभात खबर के साथ अपने अकादमिक अनुभवों को साझा किया. 1. सौभाग्यशाली हूं कि मेरे विभाग के सभी शिक्षक अच्छे मिले. यही कारण है कि मुझे गोल्ड मेडल मिला. प्रकृति कुमारी, सत्र 2022-24, भौतिकी विभाग, टीएमबीयू. 2. मेरे डिपार्टमेंट में पढ़ाई काफी अच्छी हुई, मेहनत किया फिर गोल्ड मेडल मिला, बहुत अच्छा अनुभव रहा. धर्मदेव यादव, सत्र 2022-24, दर्शनशास्त्र विभाग, टीएमबीयू. 3. मेरे विभाग में गुरु-शिष्य परंपरा का माहाैल था. गोल्ड मेडल प्राप्त कर काफी खुश हूं, यह अद्भुत क्षण था. डेजी प्रियदर्शिनी,(बीपीएससी टीचर) सत्र 2021-23, संगीत विभाग, टीएमबीयू. 4. राज्यपाल महोदय से गोल्ड मेडल पाकर अभिभूत हूं. नेट की तैयारी कर रही हूं, प्रोफेसर बनना लक्ष्य है. निशा भारती, सत्र 2020-22, एन्थ्रोपलॉजी विभाग, टीएमबीयू 5. शिक्षकों के अनुसार मेहनत की तो आज गोल्ड मेडल ले रही हूं. प्रोफेसर बनना चाहती हूं. अध्ययनरत हूं. पद्मजा, सत्र 2019-21, जूलॉजी विभाग, टीएमबीयू 6. खूब पढ़ती थी तो लोग चिढ़ाते थे, कहते थे गोल्ड मेडल लेगी क्या? आज वैसे लोगों का मुंह बंद हो गया है. पूजा भारती, सत्र 2021-23, हिन्दी विभाग, टीएमबीयू 7. नेट जेआरएफ की तैयारी कर हूं. एक बेहतर प्रोफेसर बनकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहती हूं. नेहा कुमारी, सत्र 2022-23, लाइब्रेरी साइंस विभाग, टीएमबीयू 8. विभाग की पढ़ाई अच्छी थी. यही कारण है कि गोल्ड मेडल प्राप्त कर रही है. गुरुजन बधाई के पात्र हैं. काजल, सत्र 2021-22, लाइब्रेरी साइंस विभाग, टीएमबीयू 9. गोल्ड मेडल प्राप्त कर अच्छा लगा. नेट की तैयारी और पीएचडी कर रही है. प्रोफेसर बनने का लक्ष्य है. अलका रानी गुप्ता, सत्र 2019-21 जूलॉजी विभाग, टीएमबीयू. 10. गोल्ड मेडल प्राप्त करना सुखद है. वह अभी भी अध्ययनरत है. नेट की तैयारी और पीएचडी कर रही हूं. आशा कुमारी, सत्र 2019-21, दर्शनशास्त्र विभाग, एसएम कॉलेज, टीएमबीयू 11. विभाग में अकेली लड़की थी, लेकिन कभी महसूस नहीं हुआ. पीएचडी कर रही हूं, प्रोफेसर बनना लक्ष्य है. सहराना खातून, सत्र 2022-24, पर्शियन विभाग, टीएमबीयू. 12. गोल्ड मेडल मिलने से काफी खुशी हो रही है. आगे भी मना लगाकर पढ़ाई करेंगे. नेट की तैयारी कर रहे हैं. फिजा नकवी, सत्र 2022-2024, पीजी अंग्रेजी, टीएमबीयू 13. मेहनत किया तो राज्यपाल ने पदक दिया, अब जिम्मेदारी बढ़ और गयी है. यूपीएससी क्रेक करना लक्ष्य है. मो मेराज, सत्र 20-22, उर्दू विभाग, टीएमबीयू 14. विभाग में पढ़ाई के साथ संस्कार भी मिला. यहां की पढ़ाई से जीवन को संवारने में मदद मिली. देविका कुमारी, सत्र 2020- 22, ग्रामीण अर्थशास्त्र विभाग, टीएमबीयू 15. राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त करना सुखद क्षण था. आगे यूपीएससी क्रेक करने का लक्ष्य है. सादिया सिमरन, सत्र 2023 (एमसीए विभाग), टीएमबीयू 16. गोल्ड मेडल तो ले लिया. अब पीएचडी करने की तैयारी है और नेट जेआरएफ की भी तैयारी कर रही हूं. गुड़िया कुमारी, सत्र 2022-24, समाजशास्त्र विभाग, टीएमबीयू.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version