bhagalpur news. शहर में चोरों का आतंक बढ़ा

शहर में चोरों का आतंक बढ़ गया है. टोटो और दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 17, 2025 12:44 AM
feature

शहर में चोरों का आतंक बढ़ गया है. टोटो और दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. खासकर तिलकामांझी थाना क्षेत्र और इसके आसपास लगातार बाइक चोरी की वारदातों से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है. महज एक ही दिन में छह से अधिक दोपहिया चोरी की घटनाएं सामने आयी हैं, जबकि एक व्यक्ति की टोटो भी चोरी हो गयी. वहीं, एक टोटो चालक सातवीं बार चार्जर चोरी होने की शिकायत लेकर थाने पहुंचा. बांका के बाराहाट निवासी टोटो चालक मिथुन कुमार की टोटो जोगसर थाना क्षेत्र में आकाश इंस्टीट्यूट के सामने से उस वक्त चोरी हो गयी. मिथुन ने जोगसर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उधर, तिलकामांझी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से एक ही दिन में पांच मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं दर्ज हुई है. पुलिस लाइन रोड से रांची निवासी अभिषेक कुमार की बाइक चोरी हो गयी. वह एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं. सैंडिस कंपाउंड के पास से सबौर के चांयचक निवासी पवन कुमार दास की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. घटना की जानकारी पवन ने तिलकामांझी थाना में दी है. इसी थाना क्षेत्र के महिंद्र शोरूम के सामने से पीरपैंती के छोटी दिलगौरी गांव निवासी निर्मल कुमार की बाइक भी चोरी हो गयी. वहीं, व्यवहार न्यायालय के गेट नंबर तीन से अलीगंज गंगटी निवासी राजा कुमार की मोटरसाइकिल चोरों ने उड़ा ली. आदर्श कॉलोनी, बड़ी खंजरपुर निवासी भवेश कुमार पंडित अपने रिश्तेदार के यहां मिलने गये थे, उसी दौरान बाहर खड़ी उनकी बाइक चोरी हो गयी. सभी पीड़ितों ने तिलकामांझी थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. बबरगंज थाना क्षेत्र के मिरजानहाट अलीगंज कटघर निवासी पवन कुमार पंडित के टोटो का चार्जर एक बार फिर चोरी हो गया है. यह सातवीं बार है जब उनके टोटो का चार्जर चोरी हुआ है. पवन ने इस बार भी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी भी चिंतित हैं. इसे लेकर गुरुवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में एसएसपी हृदयकांत ने थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बाइक और टोटो चोरी की घटनाओं का शीघ्र उद्भेदन किया जाये. साथ ही एसएसपी ने सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी आदेश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version