भागलपुर आंचल बाती ट्रस्ट की ओर से कला केंद्र में निःशुल्क अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया गया. बच्चों ने अभिनय व संगीत के नए आयाम सीखे. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली वाराणसी से पास आउट मिथलेश कुमार ने बच्चों को गीतों की प्रस्तुति व बॉडी मूवमेंट की तकनीकों से परिचित कराया. उनके निर्देशन में बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ मंच पर प्रस्तुति देना सीखा. कला केंद्र के प्राचार्य राहुल कुमार ने अभिनय की बारीकियों पर विशेष फोकस करते हुए बच्चों को संवाद अदायगी, भाव-प्रदर्शन और मंच पर उपस्थिति की कला सिखायी. संस्था के संस्थापक सदस्य आलोक राज ने बच्चों को मुकुट निर्माण की तकनीक सिखायी.
संबंधित खबर
और खबरें