bhagalpur news. सेवानिवृत्त शिक्षक विमला आर्या व प्राे बालानंद सिन्हा के बकाया भुगतान पर कुलपति ने दी सहमति

टीएमबीयू में पेंशनर संघर्ष मंच ने बुधवार को कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया. विवि प्रशासन के विराेध में नारेबाजी की. करीब डेढ़ घंटे के प्रदर्शन के बाद मंच के प्रतिनिधियों की वार्ता कुलपति प्राे जवाहर लाल के साथ हुई

By ATUL KUMAR | May 8, 2025 1:06 AM
an image

भागलपुर

टीएमबीयू में पेंशनर संघर्ष मंच ने बुधवार को कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया. विवि प्रशासन के विराेध में नारेबाजी की. करीब डेढ़ घंटे के प्रदर्शन के बाद मंच के प्रतिनिधियों की वार्ता कुलपति प्राे जवाहर लाल के साथ हुई. इसमें मंच ने बकाये के भुगतान की मांग की. इसे लेकर कुलपति ने भुगतान करने का आश्वासन दिया.

वार्ता में शामिल सिंडिकेट सदस्य सह एमएलसी संजीव सिंह, मंच के सह संयाेजक अमरेंद्र झा, प्राे बिहारी लाल चाैधरी, प्राे योगेंद्र व प्राे गुरुदेव पाेद्दार ने कुलपति से मांग की कि पीजी मनाेविज्ञान विभाग की सेवानिवृत्त शिक्षक विमला आर्या बीमार हैं. उन्हें उपचार के लिए पैसे की जरूरत है. ऐसे में उन्हें उनके अर्जित अवकाश व ग्रुप बीमा से तत्काल 10 लाख रुपए का भुगतान किया जाये. साथ ही वर्ष 2018 में रिटायर हुए प्राे बालानंद सिन्हा के सभी तरह के बकाया का भुगतान करने की भी मांग की.

वहीं, वार्ता में सभी दिवंगत पेंशनर की पत्नी के लिए फैमिली पेंशन शुरू करने, सातवें वेतनमान की राशि से सेवानिवृत्त शिक्षकाें व कर्मचारियों काे भुगतान करने, विवि के फिक्स्ड डिपाेजिट में पड़ी राशि का आकलन कर भुगतान करने, एरियर, अर्जित अवकाश के बकाये का भुगतान करने की मांग की. साथ ही राजभवन से 2023 में जारी पत्र के आधार पर पेंशन काेषांग का गठन करने पर भी सहमति बनी. साथ ही 50 फीसदी डीए के बकाये के भुगतान पर भी चर्चा की गयी. पेंशन काेषांग का गठन करने सहित हर 15 दिन पर बैठक करने की मांग भी की. मौके पर मंच से अमरेंद्र झा, प्राे योगेंद्र, प्राे बिहारी लाल चाैधरी काे कोषांग में शामिल करने पर भी सहमति बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version