भागलपुर टीएमबीयू में अमर शहीद तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने को लेकर युद्ध स्तर कार्य जारी है. प्रतिमा निर्माण का कार्य भी अंतिम चरण में है. निर्माण कार्य व राष्ट्रपति के संभावित आगमन को लेकर मंगलवार को विवि गेस्ट हाउस में प्रतिमा स्थापना समिति की समीक्षा बैठक हुई. मौके पर ऑनलाइन मोड में प्रतिमा निर्माण कार्य में लगे कलाकार से वीडियो कॉल के माध्यम से प्रतिमा के स्वरूप को सभी सदस्यों ने देखा. सभी सदस्यों ने प्रतिमा को आकर्षक बताते हुए इसके स्वरूप पर सर्वसम्मति जतायी. बैठक के दौरान ही राष्ट्रपति भवन से कुलपति को दूरभाष पर सूचना मिली कि कार्यक्रम को लेकर प्रतिनिधिमंडल के रूप में जल्द ही उनको दिल्ली बुलाया जायेगा. बैठक में तय हुआ कि राष्ट्रपति द्वारा संभावित तिलकामांझी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में स्मारिका का भी विमोचन किया जायेगा. स्मारिका प्रकाशन के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया है. तिलकामांझी के जीवन वृत और स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका पर आधारित तार्किक और प्रामाणिक मौलिक आलेख आमंत्रित किए गये हैं. चयनित आलेखों का प्रकाशन स्मारिका में होगा. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान एसएसवी कॉलेज कहलगांव व पीबीएस कॉलेज बांका में संताली विषय की पढ़ाई का शुभारंभ भी राष्ट्रपति द्वारा कराया जायेगा. संताली की पढ़ाई शुरू करने की दिशा में सभी जरूरी कदम युद्धस्तर पर उठाने को कहा गया. वहीं टीएमबीयू में तिलकामांझी चेयर की स्थापना के प्रस्ताव को भी राष्ट्रपति के समक्ष रखा जायेगा. चेयर की स्थापना होने से तिलकामांझी के जीवन वृत पर शोध कार्य शुरू होंगे. साथ ही लाइब्रेरी व म्यूजियम की स्थापना की जायेगी. साथ ही महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में ट्रेनिंग, फाइनेंस और मार्केटिंग के जरिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे. कुलपति ने कहा कि टीएमबीयू में राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री, केंद्रीय एसटी कल्याण मंत्री सहित बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, एसटी कल्याण मंत्री सहित बिहार, झारखंड व अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व शिक्षाविदों को आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह, समिति के महासचिव सह सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, कोषाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर डोकानिया, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, कुलसचिव प्रो रामाशीष पूर्वे, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, सज्जन किशोरपुरिया, राम गोपाल पोद्दार, डॉ रवि शंकर कुमार चौधरी, इंजीनियर संजय कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें