Bhagalpur News: डी-वाटरिंग मशीन से निकाला जाएगा वार्ड 12 व 13 में जमा पानी

शुक्रवार को मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने वार्ड संख्या 12 और 13 का निरीक्षण किया.

By SANJIV KUMAR | August 1, 2025 11:53 PM
an image

– मुख्य पार्षद ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

नगर परिषद क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में हो रहे जलजमाव से परेशान लोगों को जल्द राहत मिलने के आसार हैं. शुक्रवार को मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने वार्ड संख्या 12 और 13 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य पार्षद के साथ वार्ड पार्षद नजमा खातून, गुलशन आरा तथा स्थानीय ग्रामीण डॉ अरशद आलम, डॉ आमिर मोहम्मद, अख्तर आलम आदि मौजूद थे. मुख्य पार्षद ने बताया कि एनएच द्वारा नाले का निर्माण कार्य देरी से होने के कारण जल निकासी बाधित हुई है, जिससे पूरे इलाके में जलजमाव हुआ है. उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिया कि डी-वाटरिंग मशीन की मदद से अविलंब जलजमाव वाले क्षेत्रों से पानी निकाला जाए. उन्होंने कनीय अभियंता को फोन पर नाला निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेज करने और प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. मुख्य पार्षद ने कहा कि दक्षिणी क्षेत्र के जलजमाव प्रभावित इलाके में एक डी-वाटरिंग मशीन पहले ही लगाई जा चुकी है, जिससे धीरे-धीरे जल निकासी का कार्य प्रारंभ हो गया है.

डेंगू को लेकर भी सतर्कता, फॉगिंग के साथ ही एंटी लार्वा का होगा छिड़काव

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version