Bhagalpur news महिला ने गले में फांसी का फंदा लगा कर की आत्महत्या

वगछिया परवत्ता थाना गोनरचक में महिला ने गले में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.

By JITENDRA TOMAR | April 10, 2025 4:00 AM
an image

नवगछिया परवत्ता थाना गोनरचक में महिला ने गले में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला मुन्ना मालाकार की पत्नी आराधना देवी है. चार वर्ष पूर्व महिला की शादी हुई थी, जिससे आराधना को एक पुत्र है. महिला के पति व ससुर पंजाब के पानीपत में रह कर मजदूरी करते हैं. महिला सास के साथ घर में रहती थी. महिला को सास से विवाद हुआ था. सास समूह का लोन जमा करने गयी थी. इस दौरान महिला ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी सूचना परवत्ता थाना की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मेला समिति के अध्यक्ष समेत पांच पर पुलिस केस

नारायणपुर भवानीपुर थाना में कार्यरत एसआई जंगलेश्वर कुमार ने आशाटोल महवागढ़ चैती दुर्गा पूजा के मेला समिति के अध्यक्ष आशाटोल के दिलीप कुमार उर्फ गोलू शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, सदस्य प्रताप शर्मा व त्रिभुवन शर्मा और अन्य के खिलाफ बिना लाइसेंस के मेला में नाच गान कराने व अन्य आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है. आशाटोल महवागढ़ चैती दुर्गा मंदिर परिसर में नाच गान के दौरान भोजपुरी गाना बजाने से मना करने पर गांव के ही पूर्व सैनिक पुत्र सह आधार सेंटर संचालक संजीव कुमार उर्फ मुन्ना को तीन गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी इलाजरत है. जख्मी की मां आशा देवी ने रायपुर के स्व महेंद्र शर्मा के पुत्र प्रवीण कुमार शर्मा व दो अज्ञात पर गोली मारकर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है. गोलीकांड में आरोपित के भाई नवीन शर्मा ने अशोक कुमार शर्मा सहित 10 लोगों पर स्काॅर्पियों व बाइक क्षतिग्रस्त करने सहित अन्य आरोप लगा कर केस दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version