भागलपुर. भागलपुर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए संगीन मामलों में फरार चल रहे 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. यह अभियान वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देश पर चलाया गया. पुलिस ने चोरी, पॉक्सो, शराब और वारंट तामील से जुड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. आधिकारिक से मिली जानकारी के अनुसार 17 गिरफ्तार अभियुक्तों में से 9 को अन्य मामलों व दो को चोरी के मामले में जेल भेजा गया. वहीं, पॉक्सो एक्ट के तहत भी एक गिरफ्तारी हुई है. शराब के विरुद्ध अभियान में एक व्यक्ति को शराब के साथ पकड़ा गया. पुलिस ने फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान छह वारंटियों को गिरफ्तार करने के साथ 37 वारंटों का निष्पादन किया गया. एक कुर्की और एक अन्य बरामदगी की भी पुष्टि हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें