जोगसर थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी रागिनी अग्रवाल के घर का ताला तोड़ कर नकद व जेवरात की चोरी कर ली गयी है. चोरी को लेकर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करायी है. महिला ने पुलिस को बताया कि बेटे कुमार श्रेय के पास पुणे 15 मई 2025 को गयी थी. जब 18 जून को घर वापस लौटी, तो देखा कि घर में लगा ताला टूटा हुआ है. घर में रखे नकद 12 हजार रुपये, सोने की अंगूठी, पायल व अन्य जरूरी कागजात गायब थे. महिला ने आशंका जतायी कि पांच अज्ञात व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है. आवेदन में महिला ने एक व्यक्ति का नाम भी पुलिस को लिखित रूप से आरोपित होने की आशंका के रूप में बताया है. उधर, जोगसर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें