bhagalpur crime.सौंडिस कंपाउंड की चहारदीवारी से डेढ़ दर्जन ब्लॉक ग्रिल काटकर ले गये चोर
सैंडिस कंपाउंड ग्रिल की चोरी.
By KALI KINKER MISHRA | April 27, 2025 10:05 PM
-घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक के बीच दिया गया घटना को अंजामवरीय संवाददाता, भागलपुर
शहर की हृदय स्थली सैंडिस कंपाउंड से संचालन करने वाली एजेंसी के हट जाने के बाद से यहां की न सिर्फ रौनक फीकी पड़ गयी है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था में भी छेद हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था तब बेहद जरूरी है, जब राष्ट्रीय खेल की तैयार चल रही हो. लेकिन, इस पर किसी का ध्यान नहीं है. घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक के बीच चहारदीवारी का ग्रिल की चोरी कर ली गयी है. चोर एक साथ 12 से अधिक ब्लॉक का ग्रिल काटकर उड़ा ले गया है. दो-तीन ब्लॉक के ताजा कट से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बीते दो-तीन में चोरी की गयी है. इस मामले में न तो कोई एफआइआर हुआ है और न तो चोरी की वारदात को रोकने की कोशिश की जा सकी है.
मुख्य गेट में लटका ताला, पीछे साइड असामाजिक तत्वों के लिए खुला चोर रास्ता
अतिक्रमण की वजह से कैमरे के फ्रेम में नहीं आ रहा चहारदीवारी
अतिक्रमण की वजह से सैंडिस कंपाउंड के इस हिस्से की चहारदीवारी कैमरे के फ्रेम में नहीं आ रहा है. इससे असामाजिक तत्वों की गतिविधियां भी पकड़ में नहीं आ रही है.
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पत्र पर भी कार्रवाई नहीं
कोट
चहारदीवारी से सट कर अधिवक्ताओं ने झोपड़ी बना ली है, जिससे यह हिस्सा अतिक्रमित हो गया है. इस कारण कैमरे के फ्रेम में चहारदीवारी नहीं आ रहा है और न ही असामाजिक तत्वों की गतिविधियां कैमरे में कैद हो रही है. इससे असामाजिक तत्वों का हौसला बढ़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .