Bhagalpur news माता-पिता से बढ़ कर कोई भगवान नहीं : स्वामी विनोदानंद सरस्वती

नौ दिवसीय रामकथा के तीसरे दिन प्रयागराज के कथा वाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने कहा कि माता-पिता से बढ़ कर कोई भगवान नहीं.

By JITENDRA TOMAR | April 2, 2025 1:29 AM
an image

नौ दिवसीय रामकथा के तीसरे दिन प्रयागराज के कथा वाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने कहा कि माता-पिता से बढ़ कर कोई भगवान नहीं. जीवन में सुख चाहते हो, तो माता-पिता को कभी दुख नहीं देना. जिस घर में माता-पिता दुखी होते हैं, उस घर में कभी बरक्कत नहीं होती. उस इंसान को मंदिर जाने से क्या फायदा जिस घर में उसके माता-पिता सुखी नहीं हो. जो राम का नाम लेता है, उसे किसी प्रकार का डर नहीं लगता. दुआ सबकी ले. बद्दुआ किसी की न लें. राम कथा सुनने से मन व तन दोनों पवित्र हो जाते हैं. कथा रूपी गंगा आपको तार देती है. भगवान सब जगह हैं. बस आस्था और विश्वास होनी चाहिए. कथा में उन्होंने बड़ा दुख पायों, प्रभु जी चरणों को छोड़ के बड़ा दुख पायो. प्रभु जी चले आओ दौड़ के… लेना खबर हमारी. राघव धनुषधारी बे मौत मर ना जाऊं तुमसे लगा के यारी आदि भजनों की प्रस्तुति देकर रामभक्तों को खूब झुमाया. मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि यह आयोजन 49 सालों से हो रहा है . इस बार 50वां स्वर्ण जयंती धूमधाम से मनाया जा रहा है. राम कथा सुनने काफी भक्त उमड़ रहे हैं.राम कथा का आयोजन सात अप्रैल तक चलेगा. पंडित चंदन झा के आचार्यत्व में 21 विद्वानों ने नवाह पारायण संगीतमय प्रातः आठ से दोपहर 1:00 तक किया जा रहा है. आयोजन को सफल बनाने में शिव जायसवाल, दिनेश सरार्फ, बनवारी पंसारी, सरवन केडिया, अशोक केडिया, किशन यादुका, संतोष यादुका, संतोष भगत, अनिल चिरानिया, अनिल भगत, विनीत खेमका, कैलाश अग्रवाल, विशाल चिरानिया, जुगनु भगत, दयाराम चौधरी, किशन चिरानियां, शंकर चिरानियां लगे हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version