टीएमबीयू के अंगीभूत कॉलेजों को नियमित प्राचार्य की पोस्टिंग के लिए कवायद जल्द हो सकती है. इसे लेकर राजभवन से अनुमति मिलने का इंतजार है. विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि नियमित प्राचार्य की पोस्टिंग व होम साइंस विषय के चयनित शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर विवि प्रशासन राजभवन से अनुमति के लिए अनुरोध किया है, ताकि पोस्टिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके. बता दें कि आयोग से विवि के लिए दस नियमित प्राचार्य का चयन किया गया है. उधर, एक सप्ताह पहले विवि में होमसाइंस विषय के शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. केवल पोस्टिंग का इंतजार है. उल्लेखनीय है कि टीएमबीयू को छोड़ सूबे के अन्य विश्वविद्यालयों में आयोग से चयनित नियमित प्राचार्यों की पोस्टिंग कर दी गयी है. मुंगेर विवि में भी इसी सप्ताह नियमित प्राचार्यों की कॉलेजों में पोस्टिंग की गयी है. इसमें टीएमबीयू के तीन शिक्षक शामिल हैं. वर्तमान में डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार, विवि के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव व मारवाड़ी कॉलेज के शिक्षक डॉ चंद्रलोक भारती शामिल है. बता दें कि टीएमबीयू में 12 अंगीभूत कॉलेज है. इसमें सभी कॉलेजों में प्रभारी प्राचार्य नियुक्त हैं.
संबंधित खबर
और खबरें