जीरोमाइल से सबौर को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-80) पर सड़क हादसे की आशंका बनी रहती है. इस सड़क निर्माणाधीन है और बारिश के बाद कई जगह गड्ढे हो गये हैं. भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार से न केवल जाम की स्थिति बना रहा है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. खासकर स्कूल-काॅलेज के समय और ऑफिस आवागमन के दौरान राहगीरों को काफी कठिनाई हो रही है. पहले भी इस मुख्य सड़क पर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच-80 का यह हिस्सा वर्षों से व्यस्ततम मार्ग रहा है. ऊपर से सड़क अभी निर्माणाधीन है. फुटपाथ या पैदल पथ का अभाव होने के कारण आम लोग आवागमन में खतरा महसूस करते हैं. इन समस्याओं के निदान की ओर प्रशासनिक स्तर से कोई पहल नहीं की जा रही है. दुकानदारों की मानें ट्रकों के परिचालन से स्थिति और खराब हो जाती है. स्थानीय लोग कहते हैं रोज सुबह-शाम बच्चे स्कूल जाते हैं. ट्रकों की वजह से हर वक्त डर बना रहता है. हाल ही में एक बाइक सवार को ट्रक ने ठोकर मार दी थी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस सड़क पर ट्रकों के परिचालन को नियंत्रित करने की मांग हमेशा से उठती आ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया जाये. एनएच-80 पर ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी बढ़ायी जाये.
संबंधित खबर
और खबरें