स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह से ही ट्रकों की आवाजाही बढ़ने लगी थी, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने के कारण दोपहर तक जाम की स्थिति रही. जाम में कई एंबुलेंस और स्कूल वाहन भी फंस गयी थी जिससे परेशानी झेलनी पड़ी. व्यावसायिक वाहनों के साथ-साथ निजी वाहन भी बायपास पर जाम के कारण घंटों तक फंसे रहे. कई यात्रियों को पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना पड़ा. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जाम की समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन इसपर कोई ठोस पहल नहीं हो रही. पूरे जाम के दौरान ट्रैफिक पुलिस का कोई जवान जाम छुड़वाने के लिए मौजूद नहीं था. इससे हालात और भी बिगड़ते चला गया.
संबंधित खबर
और खबरें