भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय कक्ष में खेलो इंडिया यूथ गेम की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त डॉ प्रीति व उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई. संबंधित पदाधिकारियों भी बैठक में शामिल हुए. प्रोटोकॉल कमेटी को खिलाड़ियों के आगमन के दौरान फूलों से स्वागत करने व रेलवे स्टेशन पर स्वागत काउंटर की व्यवस्था रेलवे अधिकारियों से मिलकर करवाने को निर्देशित किया गया. नगर आयुक्त को भागलपुर के सभी चौक चौराहे, विक्रमशिला पुल, जीरो माइल, लोहिया पुल पर खेल व स्वच्छता से संबंधित पेंटिंग करवाने के लिए निर्देशित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें