शुभंकर, सुलतानगंज प्राथमिकता के तहत मेला में करें काम, कांवरियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रख कर काम करने को लेकर संबंधित अधिकारी को तय समय सीमा में काम करने को निर्देश दिया. शनिवार को सुलतानगंज में भागलपुर प्रमंडल आयुक्त हिमांशु कुमार राय, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदय कांत, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, नगर एसपी शुभांक मिश्रा व सभी संबंधित पदाधिकारी व नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू के साथ नमामि गंगे घाट, बाबा अजगैवीनाथ मंदिर व सीढ़ीघाट का निरीक्षण किया. डीएम ने आयुक्त को मेला तैयारी की विस्तार से जानकारी दी. नमामि गंगे घाट पर मेला तैयारी में बताया कि गंगा तट पर जाली युक्त बैरिकेडिंग की जायेगी. पानी के बढ़ने-घटने के साथ बैरिकेडिंग को आगे पीछे किया जाता है. सीढ़ी के नीचे बालू व मिट्टी भरा बैग रखवाया जायेगा. दो मोटरवोट, गोताखोर की प्रतिनियुक्त होगी. एसडीआरएफ की संख्या बढ़ाने व दो वोट एंबुलेंस रहेगी. कांवरिया के ठहराव को लेकर नमामि गंगे घाट के समीप बनने वाले जर्मन हैंगर व शौचालय, पेयजल की जानकारी लेकर कई दिशा निर्देश दिया. एक सप्ताह में समन्वय बना कर आरडबलूडी, एनएच व आरसीडी को सड़क दुरुस्त करने व जर्जर स्टेशन रोड को मोटरेबुल बनाने का निर्देश दिया. डीएम ने आयुक्त को बताया कि रेलवे की खाली जमीन को बिहार सरकार, जिला प्रशासन को श्रावणी मेला के लिए स्थाई व्यवस्था करने के लिए हस्तांतरण करने की मांग की थी. जमीन जिला प्रशासन को मिल गयी है. इस पर दो बड़े धर्मशाला बनाने के लिए पर्यटन विभाग को 22 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. आयुक्त ने बताया कि मेला बेहतर तरीके से संपन्न हो इसकी तैयारी की जा रही है. कांवरियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. आयुक्त के निरीक्षण में डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बताया कि मेला में प्राथमिकता के तहत काम करें. कांवरियों की सुविधा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. सुविधा और बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. मुख्य पार्षद ने स्टेशन रोड़ की जर्जर स्थिति से डीएम से अवगत कराया. सड़क मोटरेबुल बनाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारी को समय पूर्व हर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि कांवरिया को कोई परेशानी नहीं हो. मौके पर वार्ड पार्षद, सभी संबंधित विभाग के अधिकारी, अभियंता और काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.
संबंधित खबर
और खबरें