bhagalpur news. घर बैठे कमाई का दिया झांसा, ट्रांसफर करवा लिये पांच लाख

इन दिनों साइबर ठग बेरोजगारी का फायदा उठा युवक-युवतियों को लगातार अपने ठगी का शिकार बना रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को एक युवक ऐसी ही एक शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंचा था. साइबर थाना पहुंचे घोघा निवासी चंदन कुमार ने बताया कि पैसे कमाने के चक्कर में वह साइबर ठगों का शिकार हो गया.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 10, 2025 11:50 PM
feature

इन दिनों साइबर ठग बेरोजगारी का फायदा उठा युवक-युवतियों को लगातार अपने ठगी का शिकार बना रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को एक युवक ऐसी ही एक शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंचा था. साइबर थाना पहुंचे घोघा निवासी चंदन कुमार ने बताया कि पैसे कमाने के चक्कर में वह साइबर ठगों का शिकार हो गया. घर बैठे नौकरी कर मोटी कमाई का झांसा देकर उससे साइबर ठगों ने पांच लाख रुपये ट्रांसफर तक कर दिया. जब तक उसे एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है साइबर ठगों ने उसका फोन उठाना ही बंद कर दिया. चंदन ने बताया कि बीते मार्च से लेकर अब तक अलग-अलग बैंक खातों से कुल पांच लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिया. ठगी का एहसास होने पर उसने साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत की. हालांकि सिर्फ एक हजार रुपए ही होल्ड हो सका. पंकज ने बताया कि उन्हें व्हाटसएप मैसेंजर पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया था. जिसमें घर बैठे कमाई की जानकारी थी. बेरोजगारी की वजह से उसने व्हाट्सएप मैसेज का रिप्लाई किया. जिसमें साइबर अपराधियों ने उसे पहले छोटी इन्वेस्टमेंट कराई और उसे प्रॉफिट सहित उसके पैसे लाैटा भी दिया. झांसे में आने के बाद साइबर ठगों ने उससे मोटा इंवेस्टमेंट कराया. उन्होंने करीब 5 लाख रुपये साइबर ठगों के बताये गये बैंक खातों में भेज दिया. उसके बाद साइबर ठगों ने न तो उसके पैसे लौटाये न ही उसका फोन उठाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version