bhagalpur news. ठगी के बाद सेटलमेंट के नाम पर धमकी, साइबर पुलिस ने आरोपित को कार और नकदी के साथ दबोचा

भागलपुर में अपराध.

By KALI KINKER MISHRA | May 30, 2025 11:41 PM
an image

आरोपी ने शहर के एक युवक से व्यापार में लाभ का झांसा देकर 35 लाख रुपए ठग लिए थे. मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज की गई थी. इस प्रकरण में पिछले महीने 5 लाख रुपए की रिकवरी भी की गई थी.

शुक्रवार को आरोपी ने पीड़ित से संपर्क कर 20 लाख रुपए लौटाने की बात कहकर जयप्रकाश उद्यान के पास बुलाया. युवक के पहुंचने पर उसे कार में बैठाया गया और 2.5 लाख रुपए देकर शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया गया. साथ ही धमकी दी गई कि अगर समझौता नहीं किया तो मुंगेर ले जाकर जान से मार देंगे.

पीड़ित युवक ने साहस दिखाते हुए साइबर थाना के जांच अधिकारी को फोन कर स्थिति की जानकारी दी. आरोपी ने युवक का मोबाइल भी छीन लिया था, लेकिन पुलिस ने तुरंत मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर घेराबंदी कर ली. कुछ ही दूरी पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. उसके पास से कार और 2.49 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए.

पीड़ित युवक ने बताया कि उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर व्यापार के नाम पर आरोपी को पैसा दिया था. लेकिन आरोपी ने झांसा देकर कुल 35 लाख रुपए की ठगी कर ली.साइबर थाना की टीम अब आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version