आरोपी ने शहर के एक युवक से व्यापार में लाभ का झांसा देकर 35 लाख रुपए ठग लिए थे. मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज की गई थी. इस प्रकरण में पिछले महीने 5 लाख रुपए की रिकवरी भी की गई थी.
शुक्रवार को आरोपी ने पीड़ित से संपर्क कर 20 लाख रुपए लौटाने की बात कहकर जयप्रकाश उद्यान के पास बुलाया. युवक के पहुंचने पर उसे कार में बैठाया गया और 2.5 लाख रुपए देकर शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया गया. साथ ही धमकी दी गई कि अगर समझौता नहीं किया तो मुंगेर ले जाकर जान से मार देंगे.
पीड़ित युवक ने साहस दिखाते हुए साइबर थाना के जांच अधिकारी को फोन कर स्थिति की जानकारी दी. आरोपी ने युवक का मोबाइल भी छीन लिया था, लेकिन पुलिस ने तुरंत मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर घेराबंदी कर ली. कुछ ही दूरी पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. उसके पास से कार और 2.49 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए.
पीड़ित युवक ने बताया कि उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर व्यापार के नाम पर आरोपी को पैसा दिया था. लेकिन आरोपी ने झांसा देकर कुल 35 लाख रुपए की ठगी कर ली.साइबर थाना की टीम अब आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश