bhagalpur news. मुंगेर में हत्या, सबौर में लूट के तीन आरोपित मधुसूदनपुर से गिरफ्तार

मुंगेर में हत्याकांड व सबौर में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना का तीन शातिर अपराधी मधुसूदनपुर में छिपे थे. मधुसूदनपुर पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने तीनों को धर दबोचा.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 10, 2025 9:43 PM
an image

पुलिस ने अपराधियों को गोलाहू गांव से किया गिरफ्तार

अपराधी के पास से दो कट्टा, 10 कारतूस बरामद

मुंगेर में हत्याकांड व सबौर में फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना का तीन शातिर अपराधी मधुसूदनपुर में छिपे थे. मधुसूदनपुर पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने तीनों को धर दबोचा. मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के गोलाहू गांव स्थित बहियार में बने एक बासा में तीन अपराधी कुछ दिन से छिपकर रह रहे थे. तीनों हथियार से लैस थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोलाहू गांव निवासी सीटी यादव, लालजी यादव और सन्नी यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उस जगह की सघन तलाशी ली. बिस्तर के नीचे से दो कट्टा और लगभग 10 कारतूस बरामद किया.

सिटी एसपी, डीएसपी सहित पहुंची भारी संख्या में पुलिसमधुसूदनपुर थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दी. सूचना पर गुरुवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा और डीएसपी टू राकेश कुमार, विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण, सबौर व अन्य थाने की पुलिस मधुसूदनपुर पहुंची. अधिकारियों ने गिरफ्तार बदमाश से सघन पूछताछ की. सिटी एसपी ने बताया कि अभी मामले में कार्रवाई और छापेमारी जारी है. कार्रवाई पूरी होने के बाद जानकारी दी जायेगी.

अपराधियों को नहीं मिला मौका अन्यथा चला देता पुलिस पर गोलीगिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सतर्कता बरती और अपराधियों को मौका नहीं दिया गया. अन्यथा पुलिस पर जानलेवा हमला कर सकता था. कहा जा रहा है कि जब लालजी ने पुलिस से पूछताछ की तो उसने बिना डरे ही निडरता से पुलिस को जवाब दिया कि मेरा काम है अपराध करना और करेंगे. थोड़ी सी चूक हो गया कि हमलोग समझ नहीं पाये. नहीं तो पहली गोली तो हम ही चलाते. या आप हमें मार देते या हम आपको. अपराधी का यह जवाब सुन पूछताछ में शामिल पुलिसकर्मी भी भौचक रह गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version